Monday, August 02, 2021

रिवर्सिबल प्लाऊ या पलटी प्लाऊ पलटी नही खा रहा है या बीच मे से वापस आ रहा है। Reversible plough problem. Palti plough problem or hydraulic plough problem. #reversibleploughproblem #ploughreversingproblem

किसान दोस्तो
आज कल अच्छी खेती करने के लिए पल्टी प्लाऊ या पल्टी नांगर चलाना बहोत ही आवश्यक हो गया है क्योंकि उससे हमारा समय और ईंधन दोनो बचता है।
आज में आपको पल्टी नांगर या तो रिवर्सिबल प्लाऊ  यानी पलटी पलाऊ पल्टी क्यो नही कर रहा है या आधा घूम के वापस क्यो आ रहा है उसका एक सफल उपाय आपको बताने वाला हु। 
आप नीचे दिए गए वीडियो में देख पाएंगे कि सिलिंडर के बॉक्स में दिए गए छोटे से एलन स्क्रू को सेट करने से कैसे आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है।



इस वीडियो को पूरे ध्यान से देखे ओर उसमे बताये गए तरीके से आप स्क्रू के सेट करेंगे तो आपका प्लाऊ आराम से पल्टी हो जाएगा।
साथ मे कुछ और बाते भी आपको ध्यान में रखनी है वह ये है कि 
1. आपके ट्रेक्टर का हाइड्रोलिक आयल लेवल पूरा होना चाहिए
2. आपके प्लाऊ के हाइड्रोलिक नली का फिटिंग यानी मेल फीमेल का फिटिंग प्रोपर होना चाहिए।
ओर अगर ये सब बराबर है और फिरभी आपको कुछ तकलीफ आ रही है तो आप ने जहाँ से प्लाऊ खरीदा है उस विक्रेता या उत्पादक का संपर्क कर के आपके प्लाऊ को फिर से पहले जैसा अच्छा कर सकते है।
धन्यवाद
आपका आभारी
विनोद गज्जर

No comments: